15 Motivational thoughts images


Motivational Thoughts Images



 

Motivational Thoughts

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि "लक्ष्य"

मिलते ही निंदा करने वालों की "राय" बदल जाती है।
Motivational Thoughts






खुद को सफल देखना चाहते हो तो आज से खुद

को सफल मानना शुरू कर दो क्योंकि सफलता की

छाप पहले हमारे दिमाग में बनती है।

बाद में सच्चाई बन  के सामने आती है।







उम्मीद का दामन थाम रहे हो तो हौसला कायम रखना क्योंकि


जब नाकामिया चरम पे हो तो कामयाबी बहुत करीब होती है।




 


सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरुरत नहीं होती,

नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरुरत नहीं होती,

जो बढ़ते है ज़माने में अपने मजबूत इरादों पर,

उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरुरत नहीं होती!!






नींद आंखों में कहा आती है,

मैंने ख्वाब ही इतने ऊंचे सजाए हैं,

कहां मिली है अभी खुशियां मुझे,

कितने ही पल मैंने संघर्ष में बिताए हैं,

मिलेगा मुझे भी एक दिन ये आसमान यकीन है मुझे,

ज़िन्दगी में कितने ही अरमान मैंने इस ख्वाब पर लुटाए हैं।






मोटिवेशन थॉट्स Images -----



औरों में भी हौसला जगाकर जो लक्ष्य की ओर चलते है,


वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते है !!


Motivational Thoughts












आज कोई नहीं जानता मुझे,


एक दिन सब सुनेंगे।

मुझे कामयाब होता देख,

वह भी ऐसे ही सपने बुनेंगे।

हवा बहती है उसे बहने दो,

लोग कहते हैं कुछ उन्हें कहने दो,

उनकी छोटी सोच का परिंदा आखिर कब तक फडफडायेगा,

सच तो ये है कि उनसे कुछ ना हो पाएगा!!
Motivational Thoughts







भाग्य के दरवाजे पे सर पीटने से बेहतर है कर्म का

तूफान पैदा करे सारे दरवाजे खुल जायेंगे !!



Motivational Thoughts










खून ठंडा ना पढ़ जाये कभी उसमे थोडा उबाल रखा करो,


हर हाल में आगे बढ़ना है अगर तो मन में थोड़े सवाल रखा करो,


आएगी मुश्किलें सफर-ए-ज़िन्दगी में बहुत सी यूँ तो, उनसे अगर


निकलना है तो बुजुर्गों की मिसाले याद रखा करो।



Motivational Thoughts






जीवन एक "प्रतिध्वनि" है।


यहाँ सब कुछ वापस लौटकर आ जाता है,


अच्छा, बुरा, झूठ, सच, अतः दुनिया को


आप सबसे अच्छा देने का प्रयास करें


और निश्चित ही सबसे अच्छा आपके


पास लौटकर आएगा !!















" हर दर्द की पहचान होती है,

खुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,

वहीं बदलते है रुख हवाओं का,

जिनके इरादों में जान होती है"!!






ऊंचाइयों की फिक्र उन्हें होती है

जिनके सपने बेजान होते है,

किस्मत भी हार मान लेती है 

 उनके सामने जिनके इरादों में जान होती हैं !!



 

इसे भी पढ़िए -----

Comments

Post a Comment