15 best jindagi suvichar

Zindagi Suvichar



दूसरों को सुनाने के लिए अपनी आवाज ऊंची मत करिए


बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊंचा बनाएं


कि लोग आपको सुनने की मिन्नत करें !!


Zindagi Suvichar




 


 


वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल


बनाओ क्योंकि वो वापिस नहीं आता !!


 





 


जो चाहा वह मिल जाना सफलता है


जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है


 


Zindagi Suvichar



 

 


विचार कितने ही उत्तम क्यों न हो जब तक व्यवहार में


नहीं बोलते तब तक उनका विशेष महत्त्व नहीं है !!


 



Zindagi Suvichar


 


आप जो करने से डरते हैं उसे करिए और करते रहिए


अपने डर पर विजय पाने का यह सबसे आसान तरीका है


 



Zindagi Suvichar


 


 


नैतिकता नहीं आध्यात्मिकता ही मानवता


का रक्षण और उत्थान कर सकती है !!


 



Zindagi Suvichar


 


आपके द्वारा हर दिन किया गया थोड़ा सा प्रयास


समय के साथ एक पहाड़ जैसा बन जाता है !!


 




 


 


जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूं हिसाब तो दे, मेरी बदन
कि लिखावट में बहुत उतार चढ़ाव है ये जिंदगी,
मै कैसे पढूं तुझको, मुझे कोई किताब तो दे !!


 



 

 


 जिंदगी बदलने वाले  Zindagi Suvichar ------ 



 

 

"आंखे कितनी भी छोटी क्यों ना

हो ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है जिसमे जीने

की चाहत होनी चाहिये, ग

म खुद ही खुशी में बदल जायेगे सिर्फ

मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।"

 

 


 

 


 

काबिलियत इतनी बढ़ाओ की

  तुम्हे हराने के लिये कोशिश नही

  साजिश करनी पड़े !!

 

 


 

 

जो नजरों से गिरे उठाना नहीं, मौसम
सा जो बदले वैसा दोस्त बनाना
नही, ये तकलीफे तो जिंदगी का हिस्सा
है,डटे रहना कभी घबराना नहीं ।।

 

 


 

 


 

 


विश्वास के साथ समा जलाए रखिए,

        सफलता की सुबह जरूर होगी,

         हौसला बनाए रखिए |


 



 

 

जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती

की तरह होती है,

यदि हम कुछ समय प्रतीक्षा करते

हैं तो वह हरी हो जाती है !!

 




 



 


"जैसे अंजलि में भरा हुआ जल बूंद बूंद करके टपकता है







और देखते ही देखते खाली हो जाता है,





वैसे ही हमारी जिंदगी एक एक पल करके बीत जाती है


और पता ही नहीं चलता " 







 








 


टोपी बेचने वाले व्यापारी औए बन्दर की कहानी



 


 


छोटी थी औकात मेरी,बड़े थे सपने,


जब नजर घुमा के देखा तो दुश्मनों


में खड़े थे मेरे ही अपने !!



 


 


इसे भी पढिये   ----   


कहानी 


सुविचार 


 मोटिवेशन शायरी

Comments

  1. […] न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे। suvichar jo zindagi badal de […]

    ReplyDelete
  2. where can i buy cialis without a prescription

    Generic for sale

    ReplyDelete

Post a Comment