15 Best suvichar on life in hindi
शांति अंदर से आती है इसे बाहर मत ढूंढ़िए !!
जो जीवन भर बुद्धिमानी से जिए हैं उन्हें
मृत्यु का कभी भी भय नहीं होना चाहिए!!
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो
जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है!!
जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है!!
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता उस खिचे
हुये रबर की तरह है , जोकि एक सीमा
से अधिक खीचने पर उसका टूटना तय है!!
हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता
है, क्योंकि समन्दर में भले ही पानी अपार है,
परन्तु सच तो यह है कि वो नदियों का उधार है।
ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ यही है दिल से कि सबका हो सुखद आज,
और उस से भी बेहतर कल दे !!
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस
रुकना मत,आयेगा तुम्हारा दौर कभी !!
कामयाबी के सफर में "धूप" का बड़ा
महत्व होता हैं क्योंकि ""छांव"" मिलते
ही कदम रुकने लगते है
बैठे बैठे ज़िन्दगी बर्बाद ना कीजिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने
के लिए, रोके अगर आसमान हमारे
रास्ते को, तो तैयार हो जाओ
समान झुकाने के लिए !!
Best Suvichar For Life In Hindi
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो
तीर जिंदा रख,चाहे हार जा जिंदगी में
सब कुछ,मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिंदा रख !!
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
सपनों की मंजिल पास नही होती,
ज़िन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
खुद पर यकीन रखना,
कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीं होती !!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
जिंदगी में बस इतना हौसला रखो
की कभी खुद से न हारे
दुनिया से हार गए तो फिर खड़े हो जाओगे
मगर खुद से हार गये तो जीते जी मर जाओगे
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियां चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !!
Nice Thoughts
ReplyDelete[…] best suvichar on life in hindi […]
ReplyDelete[…] best suvichar on life in hindi […]
ReplyDelete