18 suvichar jo kaam aaye
Suvichar World In Hindi ----
Suvichar World
विश्वास और प्रेम में एक समानता है दोनों में से
कोई भी जबरदस्ती नहीं किया जा सकता है !!
Suvichar World
हमारा व्यवहार गणित के शून्य की तरह होना चाहिए
जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के
साथ जुड़ने पर उनकी कीमत बढ़ा देता है !!
मुस्कुराने की वजह न ढूंढ़ो वर्ना जिंदगी यूं ही कट जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो आपके साथ-साथ जिन्दगी भी मुस्कुराएगी!!
कुछ तकलीफें हमारा इम्तेहान लेने नहीं बल्कि
हमारे साथ जुड़े लोगों की पहचान कराने आती हैं !!
अगर यह लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं होगा
तो लक्ष्य को नहीं बल्कि अपने प्रयासों को बदलें !!
भरोसा एक ऐसी चीज़ है जिसके टूटने पर कोई आवाज़ तो
नहीं आती लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !!
वो लोग कभी सफल नहीं होते जो परिणाम से ज्यादा
काम में आने वाली मुश्किलों के बारे में विचार हैं !!
खुश रहने का सीधा सा एक ही मंत्र है उम्मीद
अपने आप से रखो किसी और से नहीं !!
हमारी आंख अक्सर वही लोग खोलते हैं
जिन पर हम आंख बंद करके भरोसा करते हैं!!
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर,
सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतजार कर !!
आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को सपनों के लिए
तो ज़मी जरूरी है सब कुछ मिल जाये तो जीने का
क्या मजा जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है!!
जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्ति को
बाहर निकालने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों
को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हैं !!
सुविचार वर्ल्ड इन हिंदी (Suvichar World) ----
सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है,
वो किसी की शक्ल देखकर कदम नही चूमती ।।
Suvichar World
खुद से जीतना है मुझे खुद को ही हराना है
मैं भीड़ नही हु दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है |
तारो में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलो में अकेला इंसान डगमगाता है
कांटो से मत घबराना मेरे दोस्त 👫
क्योकि कांटो में ही गुलाब मुस्कराता है!!
मुश्किलो में अकेला इंसान डगमगाता है
कांटो से मत घबराना मेरे दोस्त 👫
क्योकि कांटो में ही गुलाब मुस्कराता है!!
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन
इसका मतलब यह नहीं की भीड़
हमेशा सही रास्ते पर चलती है, अपने
रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !!
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है एक
"कामयाबी " ही है जो ठोकर खाकर मिलती है
हर एक व्यक्ति को परमात्मा सुबह दो रास्ते देते है।
उठिए और अपने मन चाहे सपने पुरे कीजिये,
या फिर सोते रहिये और मन चाहे सपने देखते रहिये।
"ज़िन्दगी आपकी फैसला आपका"
Comments
Post a Comment