14 top anmol vachan in hindi

anmol vachan in hindi


anmol vachan


लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचते हैं यह उतना महत्वपूर्ण


नहीं है जितना कि तुम अपने बारे में क्या सोचते हो !!


anmol vachan


anmol vachan


 


गिरते गिरते ही बच्चा चलने लगता है


डूबते डूबते ही मानव तैरने लगता है


चोट से घबरा के पीछे मत हटो ठोकर


खाकर ही व्यक्ति संभलने लगता है !!


anmol vachan


  


पति - पत्नी की कहानी


सफलता की फसल सींचने के लिए


मेहनत को बरसात बनानी पड़ती है।


झुक के सलाम करती है, ये दुनिया


पहले बस औकात बनानी पड़ती है।


 


anmol vachan


 


Sandeep Maheshwari thoughts


 


भाग्य के भरोसे बैठते है कायर,


बेरंग जिंदगी में मेहनत हमारी रंग लाएगी।


 


anmol vachan


 


तुफानो से आंख मिलाओ,


सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का 


चक्कर छोड़ो तैरकर दरिया पार करो !!


 



 


बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर ना हल हुए,


ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,


वक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता,


सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता !!


 



 


motivational suvichar in hindi for students


 


कोशिश के बावजूद भी हो जाती है।


कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार,


बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती


मंजिल चीटी भी गिर गिर कर कई बार !!


 


anmol vachan


 


अनमोल वचन  anmol-vachan hindi me 


anmol-vachan-


रिश्ते पंछियों के समान होते है,


जोर से पकडो तो मर सकते है,


धीरे से पकडो तो उड सकते है,


लेकिन प्यार से पकड कर रखो,


तो जिंदगी भर साथ दे सकते हैं ।


 



 


जो सिरफिरे होते हैं इतिहास वही लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं !!


 


anmol vachan


 


नदियों की गहराई कितनी भी हो,
बारिश की लगातार बूंदे उफान लाकर रख देती हैं।
जिंदगी में मुश्किल कितने ही आए, लगातार कोशिश हर
मुश्किल आसान करके रख देती हैं।


anmol vachan


 


 


 


संसार जरूरत के नियम पर चलता है,


सर्दियों में जिस सूरज का इंतज़ार होता है,


उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है।


आपकी कीमत तब होगी जब आपकी जरूरत होगी !!


 


anmol vachan


 


बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है...
वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं


 


 


समय के पास इतना समय नहीं है


कि आपको फिर से समय दे सके!


इसलिए आप जो करना चाहते हैं


वो आज से ही शुरू करें 


 


हिम्मत ना हारिए, प्रभु बिचारिए,
हिम्मत ना हारिए, प्रभु बिचारिए,
😀मुस्कुराते 🌝 हुए जिंदगी गुजारिए !!


 


इसे भी पढिये ---- 


some-inspirational-thought


kahaniya


motivational shayari


inspirational-kavita



 


Comments

Post a Comment