16 Motivation Shayari Jo Kam Aaye

Motivation Shayari



सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ,

अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ,

चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा,

उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।

Motivation Shayari


Motivation Shayari



यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं

तो पहले सूरज की तरह जलना सीख लो।


Motivation Shayari



टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन

जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !!



Motivation Shayari



इसे भी पढ़िए ---   Sandeep Maheshwari thoughts


नफरतों में क्या रखा हैं मोहब्बत से

जीना सीखो क्योंकि दुनियाँ न तो हमारा

घर हैं और न ही आप का ठिकाना !!



Motivation Shayari




याद रहे "दूसरा मौका"

सिर्फ कहानियाँ देती हैं, जिन्दगी नहीं !!






आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने
वालों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है इसलिए
हमेशा मुस्कुराते रहो।






कुछ लोग यूं हिं आपकी
मजाक उडाते रहेंगे,
खूद भी नही उठेंगे
और तूम्हे भी दबाते रहेंगे,
क्या फर्क पडता है हमे
इनके चिखने चिल्लाने से,
हम कोई मामूली चिंगारी
नही है जो बूझ जायेंगे किसी के बूझाने से !!



Motivation Shayari



इसे भी पढ़िए -----  पापा और बेटी की कहानी



साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा

करते,वक्त की धुंध से लम्हे नहीं छूटा

करते,लोग कहते है मेरा सपना टूट

गया,टूटी नींद है सपने नहीं टुटा

करते !!







खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा

अभी और उड़ान बाकी है जमीं नही है

मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान

बाकी है !!







न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,


हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा !!






मोटिवेशन शायरी जो कम आये ----- Motivation Shayari



माना कि आज अंधेरा है

कल औऱ भी गहरा होगा

लेकिन याद रखना मेरे दोस्त

परसो सुबह ज़रुर होगी !!


Motivation Shayari







नदी की धार के विपरीत जाकर देखिये,

जिंदगी को कभी आज़मा कर तो देखिये,

आँधियां खुद ब खुद मोड़ लेंगी अपना  रास्ता,

आँधियों में कभी दीपक जलाकर तो  देखिये !!







सोचा हूं कुछ बडा करु,

मंजिल अपनी खडा करू,

चलता जाऊ चलता जाऊ,

राहे अपनी बया करू,

सोचा हूं कुछ बडा करू !!






इसे भी पढ़िए -----  motivation suvichar in hindi



होके मायूस यूँ न शाम की तरह

ढलते रहिए, जिंदगी एक भोर है,

सुबह की तरह निकलते रहिए,

ठहरोगे एक पांव तो थक जाओगे,

धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिए !!







संघर्ष की राह पर जो चलता है,

वो ही संसार को बदलता है।

जिसने रातों से जंग जीती है,

वहीं सूर्य बनकर निकलता है !!







कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,


काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए,

यहां जिन्दगी तो सभी जी लेते हैं,

जिन्दगी जियो तो ऐसी कि मिसाल

बन जाए।






इसे भी पढिये -----

suvichar-in- hindi-quotes

कहानिया 







Comments

Post a Comment