Motivational Kahani In Hindi
एक दिन वह खरगोश गड्ढे में गिर गया जब बहुत कोशिश
करने के बाद भी वह खरगोश गड्ढे से बाहर नहीं निकल पाया
तो उस व्यक्ति ने सोचा की, इस खरगोश को यहीं दफना दिया
जाए। और ऐसा सोचकर उस व्यक्ति ने उस खरगोश के ऊपर
मिटटी डालनी शुरू कर दी कुछ देर तो खरगोश शांत बैठा रहा
पर जैसे ही उसके ऊपर ज्यादा बोझ होने लगा तो उसने मिट्टी
Motivational Kahani
अपने ऊपर से झाड़ दी, मिट्टी के नीचे आने पर खरगोश मिट्टी के
ऊपर चढ़ गया, ऐसा कुछ समय करते करते
खरगोश गड्ढे के ऊपर आ गया और फिर गड्ढे से बहार निकल गया !!
दोस्तों हमारे पास भी उस खरगोश की तरह समस्याएं होती
है |
1- या तो हम प्रॉब्लम रूपी मिट्टी के नीचे दब जाए,
मतलब कोई भी प्रॉब्लम आने पर उसी के बारे में
सोचते रहे और परेशान होते रहे।
2- या तो उस प्रॉब्लम रूपी मिट्टी को सीढ़ी बनाकर
ऊपर की तरफ बढ़े!!
इसे भी पढिये ---- पापा और बेटी की कहानी
[…] दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है !! […]
ReplyDelete[…] इसे भीं पढ़िए —- दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी […]
ReplyDelete[…] दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्ति को बाहर निकालने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हैं !! सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है, वो किसी की शक्ल देखकर कदम नही चूमती ।। खुद से जीतना है मुझे खुद को ही हराना है मैं भीड़ नही हु दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है | motivation suvichar in hindi तारो में अकेला चाँद जगमगाता है मुश्किलो में अकेला इंसान डगमगाता है कांटो से मत घबराना मेरे दोस्त 👫 क्योकि कांटो में ही गुलाब मुस्कराता है!! भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है, अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !! bright future status in hindi दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है एक “कामयाबी ” ही है जो ठोकर खाकर मिलती है […]
ReplyDelete[…] दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी […]
ReplyDelete[…] दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी […]
ReplyDelete