40 मोटिवेशन शायरी हिंदी में
मोटिवेशन शायरी हिंदी में -----
motivation shayari hindi
असल मे वही जीवन की चाल समझता है..
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है!
बेवजह ना दिल पे बोझ भारी रखिए..
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है, जारी रखिए..
motivation shayari jo kam aaye
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है!
जब जिंदगी ने सवाल पूछना शुरू किया
हमे School, College का पढ़ाई सब फिजूल लगा !!
Failure is not an option.
Everyone has to be successful.
motivation shayari hindi
There is not even time in the time
that they can give us time again.
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई खास..
जिंदगी इससे हसीन कभी ना थी!
जिंदादिल रहिए जनाब
ये चेहरे पे उदासी कैसी?
वक्त तो बीत ही रहा है
उम्र की ऐसी की तैसी !
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नही है
जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना !
एक औसत दर्जे का शिक्षक 'बताता है!'
अच्छा शिक्षक 'समझाता है!'
एक बेहतर शिक्षक 'कर के दिखाता है!
महान शिक्षक 'प्रेरित करता है!'
सफलता एक घटिया शिक्षक है,
यह लोगो मे यह सोच विकसित कर देता है।
कि वो असफल नही हो सकते!
Success is not a good teacher,
failure makes you humble.
motivation-shayari-hindi-mein ----
दूसरो को विपत्ति मे देखकर हंसना
अपनी ही अज्ञानता को दर्शाता है!
वो जो अपना 'भविष्य' आनंदमय बनाना चाहता है
उसे अपना 'वर्तमान' बर्बाद नहीं करना चाहिए!
जिंदगी में हमेशा यह सबक याद रखिए
'इश्क और इबादत मे नियत साफ रखिए।
Apno mein Rahe
Apne mein Nahi
कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे..
और सच कहूँ तो "वो सिर्फ कहा करते थे"..
नज़र आता है डर ही डर, तेरे घर-बार में अम्मा..
नहीं आना मुझे, इतने बुरे संसार में अम्मा..
किसी के अंदर ज्यादा डुबोगे, तो टूट जाओगे..
यकीन ना हो, तो बिस्कुट से पूछ लो..
"इसे मै कर सकता हूँ"
ये मेरा 'विश्वास' है
"इसे सिर्फ मै ही कर सकता हूँ"
ये मेरा 'घमंड' है!
सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नही होता
और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नही होता
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं हैै
एक अच्छा 'दिमाग' और एक अच्छा 'दिल
हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है!
संजीव की शायरी
इतने मीठे न बने कि कोई निगल ले
और इतने कड़वे भी नही कि कोई थूक दे!
जीवन का उद्देश्य है
कि उद्देश्य भरा जीवन हो !!
यहाँ 'लिबास से तय होती है शख्सियत यारो
तुम खा-म-खा 'किरदार' की बात करते हो
हिंदी शायरी ----
काश मै पलट जाऊँ बचपन की वादी मे
जहाँ न कोई जरुरत थी, ना कोई जरूरी था
बचपन की वो अमीरी
न जाने कहाँ खो गई..
जब बारिश के पानी मे
हमारा भी जहाज तैरा करते थे!
कभी झाँको उनकी जिंदगी में,
कभी देखो उनके बालों को.
लाखों भारतवासी आज भी,
तरसते है बस दो निवालों को !!
दर ब दर कहानियाँ ढूँढता हूँ, खुद पर गुजरी निशानिया ढूँढता हूँ!
मन मे सैलाब है विचारों को इस कदर, बंजरो मे जिन्दगानिया हूँढता हूँ!
उम्मीद है, कुछ तो याद आयेगा, वो बचपन की, शैतानिया ढूँढता हूँ!
तकलीफ दे गया, जो लम्हा मुझे, किस्मत की वो, छेड़खानिया हूँढता हूँ!
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए_
ये आसमाँ भी आयेगा जमीं पर
बस इरादो मे जीत की गुंज चाहिए !!
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
कहाँ कमी रह गई, देखो और सुधार करो!
जब तक सफल न हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़, मत भागो तुम!
कुछ किए बिना जय-जयकार नही होती
कोशिश करने वालों की, कभी हार नही होती
चाल क्या-क्या हर रोज चलता है आदमी
फरेब मे रिश्तो को भी छलता है आदमी!
गिरगिट का रंग बदलना तो कुदरत की देन है,
खुदगर्जी मे मगर, रंग बदलता है आदमी !!
कहानी सबकी वही है, किरदार बदल जाते है
हर कोई जी रहा है यहाँ, मौत को पाने के लिए !!
झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है !!
शायरी इन हिंदी ------
ज्यादा कुछ नहीं, तो बचपन के वो इतवार दे दो
जिंदगी मे हमराही नही, तो खेलने को वो यार दे दो!
नज्में, गजलें, शायरी सारे ले लो-
पर मासूमियत के वो दिन चार दे दो !!
वक्त से पहले, कई हादसो से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से, कई साल बड़ा हूँ !!
वो आज मशहूर हो गए जो काबिल न थे
और मंज़िले उनको मिली जो दौड़ में कभी शामिल न थे !!
यहाँ सबकी बातें जैसी जलेबी है
चेहरे खूबसूरत दिल फरेबी है !!
मौत से क्या डर?
मिनटो का खेल है..
आफत तो जिंदगी है,
बरसो चला करती है !!
कुछ हार गई तकदीर, कुछ टूट गए सपने..
कुछ गैरो ने किया बर्बाद, कुछ भूल गए अपने..
किसी को उजाड कर बसे.. तो क्या बसे_?
किसी को रूलाकर हंसे.. तो क्या हँसे?
जिंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ..
मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी !!
इसी भी पढिये ---
[…] इसे भी पढ़िए —- sanjeev ki shayari […]
ReplyDelete[…] मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है। bright future sanjeev ki shayari खोकर पाने का मजा ही कुछ और है, रोकर […]
ReplyDelete[…] 40 मोटिवेशन शायरी हिंदी में […]
ReplyDelete