16 anmol vachan jo jindagi badal de

Anmol Vachan Hindi Mein --- 


Anmol vachan


जो हारने के डर से नहीं झुकता


दुनिया उसके सामने झुकती है।


Anmol vachan anmol vachan


 


अपने दोष स्वीकार कर लेने का अर्थ है सच्चाई के प्रति प्रेम करना।


 


anmol vachan in hindi


 


ढल जाती है हर चीज़ अपने वक्त पर बस एक व्यवहार


और लगाव ही हैं जो कभी बूढ़े नहीं होते !!


 


Anmol  Jindagi in hindi


 


अपने आप पर हमेशा भरोसा रखो दुनिया में


ऐसा कुछ भी नहीं जो तुम्हारे संकल्प से बड़ा हो !!


 



 


मन की पवित्रता पर ही मनुष्य का चरित्र निर्भर हैं 


चरित्रवान बनो, नम्रता , शील,सत्य, और साहस से मन पवित्र होता है 


 


Anmol  Jindagi in hindi


 


जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है और


हारने के लिए तो एक डर ही काफी है !!


 


anmol vachan in hindi


 


शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है


एक शब्द मन को दुखी कर जाता है और


दूसरा मन को खुश कर जाता है !!


 



 


चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम
तो होगा, जो हौंसला दे सके ऐसा कोई
काम तो होगा, जो दिल में ठान ही ली है
कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न
कोई इंतजाम है तो होगा।।


 



 


anmol vachan in hindi


सफलता सुबह की जैसी होती है,


जो सपने देखने पर नहीं,


जागने पर मिलती हैं!!


 



 


दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी


"सपने धूमिल है तो क्या हुआ कभी तो सच्चे होंगे, वक्त
बुरे है तो क्या हुआ कभी तो अच्छे होंगे।"


 



anmol vachan  जो जन्दगी बदल दे  ---- 


 


तुम वो नहीं बनते जो तुम सपने में बनना चाहते


हो बल्कि तुम वह बनते हो जिसके लिए


तुम हकीकत में मेहनत करते हो !!


 



 


धन दान देना आसान होता है गाड़ी धन दान देना आसान होता है


जमीन दान देना आसान होता है  लेकिन दुर्गुण का दान देना


सबसे बड़ा कठिन होता है दुर्गुण का दान देना सबसे


बड़ा दान होता है उसके बाद आत्मा का कल्याण होता है


 



hindi suvichar on success


बिना सतगुरु के कोई अपनी नाव चला नही सकता


चला दी है तो लाख कोशिश करके भी पार लगा नही सकता


जिसका साथ दिया सतगुरु ने फिर उसे कोई डूबा नही सकता !!


 


anmol vachan in hindi


 


कश्तियां उन्ही की डूबती है। 


जिनके ईमान डगमगाते हैं ।


जिनके दिल मे नेकी होती है ।


उनके आगे मंजिल भी सर झुकाते हैं !!


 



 


 


हम कड़वी💊 गोली💊 को जल्दी से गटक जाते हैं


परंतु मीठी 🍬चॉकलेट🍬 को खूब चबा कर खाते हैं।


इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय याद रखें !!


 


 



 


latest anmol vachan


जब वृक्ष में फल लग जाता है तो वह झुक जाता है,


उसी तरह तूमको भी सफलता मिल जाए


तो झुककर चलो मतलब धमंड ना करे !!


 


anmol vachan


 


इसे भी पढिये  ---- 


kahaniya


motivational shayari


suvichar jo kam aaye



 


Comments

Post a Comment