16 anmol vachan jo jindagi badal de
Anmol Vachan Hindi Mein ---
Anmol vachan
जो हारने के डर से नहीं झुकता
दुनिया उसके सामने झुकती है।
Anmol vachan
अपने दोष स्वीकार कर लेने का अर्थ है सच्चाई के प्रति प्रेम करना।
ढल जाती है हर चीज़ अपने वक्त पर बस एक व्यवहार
और लगाव ही हैं जो कभी बूढ़े नहीं होते !!
अपने आप पर हमेशा भरोसा रखो दुनिया में
ऐसा कुछ भी नहीं जो तुम्हारे संकल्प से बड़ा हो !!
मन की पवित्रता पर ही मनुष्य का चरित्र निर्भर हैं
चरित्रवान बनो, नम्रता , शील,सत्य, और साहस से मन पवित्र होता है
जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है और
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है !!
शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है
एक शब्द मन को दुखी कर जाता है और
दूसरा मन को खुश कर जाता है !!
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम
तो होगा, जो हौंसला दे सके ऐसा कोई
काम तो होगा, जो दिल में ठान ही ली है
कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न
कोई इंतजाम है तो होगा।।
सफलता सुबह की जैसी होती है,
जो सपने देखने पर नहीं,
जागने पर मिलती हैं!!
दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी
"सपने धूमिल है तो क्या हुआ कभी तो सच्चे होंगे, वक्त
बुरे है तो क्या हुआ कभी तो अच्छे होंगे।"
anmol vachan जो जन्दगी बदल दे ----
तुम वो नहीं बनते जो तुम सपने में बनना चाहते
हो बल्कि तुम वह बनते हो जिसके लिए
तुम हकीकत में मेहनत करते हो !!
धन दान देना आसान होता है गाड़ी धन दान देना आसान होता है
जमीन दान देना आसान होता है लेकिन दुर्गुण का दान देना
सबसे बड़ा कठिन होता है दुर्गुण का दान देना सबसे
बड़ा दान होता है उसके बाद आत्मा का कल्याण होता है
बिना सतगुरु के कोई अपनी नाव चला नही सकता
चला दी है तो लाख कोशिश करके भी पार लगा नही सकता
जिसका साथ दिया सतगुरु ने फिर उसे कोई डूबा नही सकता !!
कश्तियां उन्ही की डूबती है।
जिनके ईमान डगमगाते हैं ।
जिनके दिल मे नेकी होती है ।
उनके आगे मंजिल भी सर झुकाते हैं !!
हम कड़वी💊 गोली💊 को जल्दी से गटक जाते हैं
परंतु मीठी 🍬चॉकलेट🍬 को खूब चबा कर खाते हैं।
इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय याद रखें !!
जब वृक्ष में फल लग जाता है तो वह झुक जाता है,
उसी तरह तूमको भी सफलता मिल जाए
तो झुककर चलो मतलब धमंड ना करे !!
इसे भी पढिये ----
[…] read now — Anmol vachan jo jindagi badal de […]
ReplyDelete[…] Anmol vachan jo jindagi badal de […]
ReplyDelete[…] अनमोल वचन जो जिंदगी बदल दे […]
ReplyDelete