sikandar ki kahani
sikandar सिकंदर उस जल की तलाश में था जिसे पीकर मानव अमर हो जाता है, दुनिया में काफी भटकने के बाद आखिरकार उसे 1 दिन वह जगह मिल गया जहां अमृत का जल बह रहा था, sikandar इसे भीं पढ़िए ---- महाराज व नाविक की कहानी वह अंजलि में जल को लेकर पीने ही वाला था कि दूर से जोर से आवाज आई, रुक जा, भूलकर भी यह गलती मत करना, यह आवाज लगाने वाला एक बूढ़ा था जो उस गुफा में रहता था उसकी बहूत दुर्गति हो गया था, उस बूढ़े को सिकंदर ने कहा तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाला, बूढ़ा ने व्यक्ति ने जवाब दिया, मैं अमृत के तलाश में था और मुझे भी यह गुफा मिल गया और मैंने यह अमृत पी लिया अब मैं मर नहीं सकता, लेकिन मैं मरना चाहता हूं, इसे भीं पढ़िए ---- दिल को छू लेनी वाली मोटिवेशनल कहानी मेरी हालत देख रहे हो कितनी दुर्गति हो गई है मेरा, हाथ पैर दुख रहा है आंख दिख नहीं रहा है, मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि मर जाऊं लेकिन मर नहीं रहा हूं, उस बूढ़े व्यक्ति की यह बात सुनकर सिकंदर गुफा से अमृत जल पिए ही बाहर आ गए क्योंकि वह समझ चुका था इसे भीं पढ़िए ---- master ji ki inspirational story कि जीने का