16 Motivation Shayari For Society

Motivation Shayari

ज्यादा कुछ नही, तो बचपन के वो इतवार दे दो
जिंदगी मे हमराही नही, तो खेलने को वो यार दे दो!


नज्मे, गजले, शायरीया सारे ले लो
पर मासूमियत के वो दिन चार दे दो!


Motivation Shayari


Motivation Shayari

 

Sandeep Maheshwari thoughts

बचपन मिट्टी के जगह ANDROID से खेल रहा है
भावना परखने की जगह STATUS देखा जा रहा है!


 



 

ऐ उम्र कर दे इतनी सी खता


बचपन तो छीन लिया "बचपना छीन कर बता"


 

Motivation Shayari

 

पति - पत्नी की कहानी

 

Zindagi Ka Safar
Iss Kadar Suhana Hona Chahiye.


Sitam Bhi Agar Ho
Toh Dil Shayrana Hona Chahiye.


 



 

जमीन जितनी तुम्हारी है, जमीं उतनी हमारी है
गर्भ मे मार देते हो, कहाँ की ये बीमारी है??


वो बेटी है जो हर एक रूप से दुनिया सजाती है
वही माँ है, वही बहना, वह पत्नी तुम्हारी है!Motivation Shayari


इसे भी पढ़िए ----   sanjeev ki shayari

बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है
और अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है!


Motivation Shayari

 

नजर वाले को हिन्दू और मुसलमान दिखता है।
मैं अन्धा हूँ साहब, मुझे तो हर शख्स में इंसान दिखता हैं!




 

क्यों न गमो को बेवकूफ बनाया जाए?
दर्द कितना भी हो शिद्दत से मुस्कुराया जाए!


 



 

धूल मिट्टी से हाथ-पैर से रहते है
परमैन बच्चों का मैला नही होता!


होशियारी सब कुछ छीन लेती है,
बचपन कभी अकेला नही होता!


Motivation Shayari

Motivation Shayari विचार ----


सत्य, त्याग, सम्मान, विश्वास, धैर्य और प्यार
तब जाकर कहीं बनता है एक संयुक्त परिवार!


 



 

इस दुनिया मे सब कुछ कीमती है।
एक पाने से पहले, दूसरा खोने के बाद!


 

Motivation Shayari

 

एक अरसा बीत गया,खुल के हंसे हुए!


बड़े मासूम बच्चे थे हम,
ख्वाब देखा करते थे खुशल जवानी के!


 



 

some inspirational thought




हर रिश्ते खून के नही तो क्या हुआ
हर रिश्ते का खून करे ये भी लाजमी तो नही!


 

Motivation Shayari

 

अदाओ, वफाओ का जमाना गया यारो
सिक्कों की खनक बताती है,


कि रिश्ता कितना मजबूत है!




 
इसे भी पढिये  ------

kahaniya


suvichar jo kam aaye


motivational shayari

Comments

Post a Comment