15 Hindi Suvichar Sangrah

Hindi Suvichar Sangrah ---


Suvichar Sangrah


जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नई दिशा देते हैं एक


वह जो मौका देता है दूसरा वह जो धोखा देता है!!


Suvichar Sangrah




 

समस्याओं का अपना कोई आकार नहीं होता वे तो सिर्फ हमारी


हल करने की क्षमता के आधार पर छोटी और बड़ी होती हैं !!


 



 

अगर आप अतीत को ही याद करते रहेंगे तो वर्तमान


में जीना कठिन लगेगा और भविष्य असंभव प्रतीत होगा!!


 

Suvichar Sangrah

 

ख्वाब भले टूटते रहे मगर हौसले फिर भी
जिंदा हो, हौसला अपना ऐसा रखो जहाँ
मुश्किलें भी शर्मिंदा हो।


 

Suvichar Sangrah in hindi

 

अनुभव हमारे जीवन में एक ऐसा भाव है.जो
हमें जीवन भर के लिए एक सीख देता है, जो
हमेशा साथ रहता है, हम सफल हों या विफल
अनुभव हमेशा मिल ही जाता है, अनुभव हम
चाहें या न चाहे हमारे भीतर प्रवेश कर ही
जाता है, अनुभव ही हमें जीवन में एक सही
राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं,
हम इन्हीं के आधार पर आगे बढ़ते हैं और
अपने आने वाले समय को बीते समय से
बेहतर बना पाते हैं, इसलिए कभी हार से न
करें क्योंकि हमें कुछ मिले न मिले लेकिन
अनुभव जरूर मिलेगा !!


Suvichar Sangrah in hindi

 

इसे भी पढ़िए ------  Thought which impress every one


 

जिंदगी का हर शोंक पाला नही जाता, शीशे के
प्याला कभी उछाला नही जाता, मेहनत से संवर
जाती है जिंदगी, हर काम तकदीर पर टाला
नही जाता !!


 

Suvichar Sangrah in hindi

 

शब्दों का महत्व तो बोलने के
भाव से पता चलता है वरना
"welcome" तो


पायदान पर भी लिखा होता है !!


 



 

आसमान में न देखो अपने
सपनों को, सपनों के लिए
जमीन की जरूरत होती
है सब कुछ मिले ज़िन्दगी
में तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए एक कमी की
जरूरत भी जरूरी होती है।


 

Suvichar Sangrah in hindi

 

हिंदी सुविचार संग्रह(Suvichar Sangrah) ----



अभी तो बहुत नाम कमाना है,


अपने हुनर से दुनिया जीतकर दिखाना है,
भूल से भी ना भुला पायेंगे लोग,


ऐसे मुकाम पर हमें खुद को पहुंचाना है ।।


 

Suvichar Sangrah in hindi


इसे भी पढ़िए ------   Most high performance thoughts


 

गरीब से करीब का रिश्ता भी छुपाते है लोग
और अमीरों से दूर का रिश्ता भी बढ़ा-चढ़ा
कर बताते है लोग,


चाहे कितना भी कमा लो लेकिन कभी घमंड
ना करना, क्योंकि शतरंज का खेल खत्म
होते ही राजा और मोहरे एक ही डिब्बे में रख
दिए जाते हैं।


 

Suvichar Sangrah in hindi

 

ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से
काम करना पडता है, यूँ ही नही मिलती
मंजिल किसी को, मेहनत की आग मे
दिन रात जलना पड़ता है!!


 



 

कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा
कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा तू
चलाचल राही अपने कर्मपथ पे!!


 

Suvichar Sangrah in hindi

 

इसे भी पढ़िए ------  motivation suvichar in hindi

 

उठ, चल, दौड़ क्योंकि तूने चला ही क्या है,
अभी तो पूरा मैदान बाकी है छोटे से ख्वाईश
की परवाह नहीं मुझे क्योंकि अभी जीतना
पूरा जहां बाकी!!




 

स्वयं को सिद्ध करना है तो
कठिन समय में भी परिश्रम
ना छोड़े, क्योंकि वही बीज
पेड़ बनता है, जो
मिट्टी की कठोर परतों को
काटकर अंकुरित होने का
प्रयास करता है।




 

जो पानी से नहाते हैं वह सिर्फ लिबास बदलते हैं,
और जो पसीने से नहाता है वह इतिहास बदलता है !!


 



 

इसे भी पढ़िए ------   


kahaniya


motivational shayari


suvichar jo kam aaye


 

 

 

Comments

Post a Comment