16 Most High Performance Thoughts
High Performance Thoughts ---
High Thoughts
भरोसा क्या करना गैरो पर, जब गिरना और चलना है अपने ही पैरों पर !!
High Thoughts
बीते हुए कल का अफसोस आने वाले कल की चिंता
ऐसे दो चोर है जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं !!
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपने न तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल तुझे,
बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना !!
लाइफ बरस की तरह है इसे किसी और को मत थामहाव
जो जैसे चाहे जिधर चाहे उधर पेंटिंग कर दे !!
अगर आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना
चाहते है तो इसे दूसरो को लिखना शुरु कर दे।
पसीने की स्याही से लिखे हुए, पन्ने कभी कोरे नहीं होते,
और जो करते हैं मेहनत दर मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।।
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती समस्या
तभी बनती है जन उनसे निपटना नहीं आता !!
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक "पेड़" की तरह
खड़े रहो,और गिर रहे हो तो एक "बीज" कि तरह गिरो
ताकि दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए फिर से
जंग कर सके।
मंजिले चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं !
इसे भी पढ़िए ----- Thought which impress every one
आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,
लेकिन आप कब गलत थे ये सब याद रखते हैं,
"पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको
कोई समस्या न हो", और "पृथ्वी पर कोई
समस्या ऐसी नहीं है जिसका समाधान ना हो"
मोस्ट हाई(High Thoughts) परफॉरमेंस थॉट्स ---
सफलता का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता
स्वयं बनाना पड़ता है। जिसने जैसा मार्ग
बनाया उसे वैसी ही मंजिल मिलती है !!
"ज्यादातर लोग ज्ञान और और प्रतिभा
की कमी से नहीं हारते, बल्कि इसलिए
हार जाते हैं क्योंकि वे जीत से पहले ही
मैदान छोड़ देते हैं।"
ना कोई साजिश करते हैं, ना कोई कपट करते
है, हम तो महाकाल के #भक्त है, हमेशा दिल
की बात ही प्रकट करते हैं !!
इसे भी पढ़िए ---- Anmol vachan jo jindagi badal de
आसान होगा जीवन संघर्ष करते जा, मिलेगा
रास्ता तो आगे बढ़ते जा कठिनाईयों को तू जरा
बाजू करते जा, मिलेगा मुकाम तू अपना कर्म
करता जा, आसान होगा जीवन संघर्ष करते जा।
जब मुझे यकीन है कि भगवान मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन
कौन मेरे खिलाफ है।
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं
रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा !!
इसे भी पढ़िए -----
motivational suvichar in hindi for students
[…] Most high performance thoughts […]
ReplyDelete[…] Most High Performance Thoughts […]
ReplyDelete