manushya ki kahani (लालची मनुष्य )
Manushya की कहानी
master ji ki inspirational story
कहानी
सुविचार जो काम आये
मोटिवेशन शायरी
एक महात्मा एक जगह बैठा था
पास से एक गाड़ी गुजरी जिससे
एक गेहूं की बोरी नीचे गिर गई
और फट गई और बाहर गेहूं के
दाने गिर गये महात्मा बैठकर देख ही रहा,
Manushya
master ji ki inspirational story
एक कौआ आया अपने पेट के अनुसार कुछ
दाने खाये और उड़ गया कुछ समय बाद एक
गाय आई उसने भी भर पेट खाया और चली गई
बाद में एक आदमी आया उसने वो बोरी ही पीठ
पर उठा ली और अपने घर लेकर चला गया
सोचने वाली बात है उन पशु पक्षी को ये समझ
में आ गया कि जिस मालिक ने उन्हें यहां भेजा है
वो हर रोज उन्हें भर पेट देता है पर मनुष्य को
यह छोटी सी बात क्यों नहीं समझ में आ रही
हम दिन रात सिर्फ माया ही कमाने के पीछे
लगे पडे़ हैं पर हमारी भूख है की कभी खत्म ही नहीं होती
हमें क्यों उस मालिक पर विश्वास नहीं है |
कहानी
सुविचार जो काम आये
मोटिवेशन शायरी
[…] लालची मनुष्य की कहानी […]
ReplyDelete