15 सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में
15 सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में -----
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
अगर फल अच्छा नहीं लगा तो उन
बीज की जांच करो जो आपने बोए थे।।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
लोगों के काम आते रहिये, क्योंकि कुदरत का एक उसूल है
जिस कुएं से पानी पीते रहे वो कभी सूखता नहीं है।
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद
और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती
क्योंकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
हमेशा शुरुआत में ही सबसे अधिक प्रयत्न लगता है,
पर शुरुआत करने की कोशिश जरूर करें क्योंकि हज़ारों
मील के सफ़र की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है !!
Sandeep Maheshwari thoughts
सब्र करो मेहनत रंग लाएगी कोशिश भी
न करें तो किस्मत क्या काम आएगी !!
"उम्मीद" एक ऐसी ऊर्जा है जिससे जिंदगी का
कोई भी अँधेरा हिस्सा रोशन किया जा सकता है !!
संजीव की समाजिक शायरी
सुंदरता और सरलता की तलाश चाहे हम सारी दुनिया घूम के कर लें,
लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो फिर सारी दुनिया में कहीं नहीं है!!
सेवा सभी का करना, मगर आशा केसी से भी ना रखना, क्योंकि
सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान ही दे सकता है, इंसान नहीं।
सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर है लेकिन, भगवान भी तो उसी का है,
जो सर झुकाना जानता है
Sarvshreshth Suvichar Hindi Mein ---
"मेहनत मेरी- रहमत तेरी"
का भाव रखने वाले ईश्वर की कृपा प्राप्त करते हैं,
"दवा" के साथ "दुआ"और "क्रिया" के साथ
"कृपा" हमेशा अच्छे परिणाम देते है !!
भगवान से भी मांगना है तो सद्बुद्धि मांगिये,
बाकी सब अपने आप मिल जाएगा !!
जिन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है क्योंकि लोग
आसानी से मिली चीजों की कीमत नहीं जानते !!
जिंदगी music player नहीं है जिसमें आप अपनी पसंद के गीत सुन सके,
जिंदगी एक रेडियो है उसमें जो भी आ रहा है उसी से मनोरंजन करें !!
अनमोल वचन जो जिंदगी बदल दे
भगवान् से कुछ भी मांगना है तो सद्बुद्धि मांगिये ,
बांकी सब अपने आप मिल जायेगा |
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है
तब से मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है !!
इसे भी पढ़िए ----
मोटिवेशन शायरी स्टोर
anmol vachan in hindi
[…] सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में […]
ReplyDeleteअच्छी पोस्ट हैं, एसे लिखते रहो हमारे लिए.
ReplyDeletethanks
ReplyDeletethanks
ReplyDelete[…] 15 सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी मे […]
ReplyDelete[…] 15 सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में […]
ReplyDelete