20 शिक्षाप्रद सुविचार इन हिंदी
Shikshaprad Suvichar In Hindi -------
शिक्षाप्रद सुविचार
सोच सोच कर परेशान था कि सफलता के लिए क्या लिखूं,
फिर पता चला एक अच्छी सोच ही सफलता है !!
शिक्षाप्रद सुविचार
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर संदेह करता हैं तो करने देना
क्योंकि 'शक' 'सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है,
कोयले की कालिख पर नहीं।
निरंतर कार्य करते रहना किसी भी सफलता के लिए मूलभूत कुंजी है।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में
फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहते है,
क्योंकि अब बस खुद की ही सुनता हूँ!!
"साहब" घायल तो यहाँ पर हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उठ सके वहीं जिंदा है।
कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते है जो उन्हे खटखटाने की जरूरत करते है।
लाइफ जितनी Hard होगी आप उतने ही Strong बनोगे
आप जितने Strong बनोगे लाइफ उतनी ही Essay लगेगी !!
सफलता तब मिलती है
जब आपके सपने आपके बहानों
से बड़े हो जाते है !!
anmol vachan in hindi
आप जिंदगी में कितने भी फैसले ले लो,
लेकिन आखिरी फैसला तो वो ईश्वर ही लेता है
वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते है !!
शिक्षाप्रद सुविचार इन हिंदी ----
फिर से प्रयास करने से मत घबराना क्योंकि
इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से हो रहा हैं
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहे छत
सोंए या जमीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी |
"Don"t tell people about your dream Show them"
देर सवेर कभी ना कभी, आज नहीं तो और कभी,
लगे रहो बस रुकना, करेगी दुनिया कभी ॥
मोटिवेशन शायरी स्टोर
किस सोच में पड़े हो यू अकेले क्यों
खड़े हो जिंदगी में तूफान और भी हैं
अभी तो सिर्फ हवाओ से लड़े हो !!
उन उड़ते हुए गुब्बारे ने क्या बात सिखायी मुझे,
वो जो बाहर है वह नहीं, वो जो भीतर है वही मुझे
सफ़लता के ऊंचाइयों पर ले जा रहा है!!
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है,
फर्क सिर्फ सोच का होता हैं सकारात्मक या नकारात्मक वरना सीढियां वही होती है,
जो किसी के लिए ऊपर जाती हैं, और किसी के लिए नीचे आती है।।
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है
की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !
इसे भी पढ़िए ----
हिंदी कहानी
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
सुविचार जो काम आये
[…] 20 शिक्षाप्रद सुविचार इन हिंदी […]
ReplyDelete[…] शिक्षाप्रद सुविचार इन हिंदी […]
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन शिक्षाप्रद सुविचार, पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा। धन्यवाद
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteNice Collection of Shikshaprad Suvichar, Thanks for share this post.
ReplyDelete