धनवान विलासी व्यक्ति की कहानी

हर पल को खुशी से जियो -----


संत की प्रेरणा


एक नगर में एक बड़ा धनवान व्यक्ति रहता था ।


वह बहुत ही विलासी प्रकृति का था ।


एक दिन संयोग से किसी संत से उसका संपर्क हुआ ।


संत ने उसका हाथ देखते हुए कहा तुम्हरे पास समय बहुत कम है


आज से एक माह बाद तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी ।


भोगी चिंता में घर और व्यवसाय को व्यवस्थित व नियोजित करने में लग गया ।


जब एक दिन बचा तो सोंचा चलो संत के दर्शन कर लिए जाएं ताकि शांति से आंखे मूंद संकू ।


संत ने उस व्यक्ति से पूछा क्या बात हैं बड़े शांत नजर आ रहे हो ?


व्यक्ति ने जवाब दिया, अब अंतिम समय में मृत्यु निकट है तो भोग विलास कैसा ?


संत हस दिए और बोला वत्स चिंता मत करो भोग विलास से बचने का यही


एक मात्र तरीका है कि मृत्यु को सदैव याद रखो । मृत्यु निश्चित है ।


यह विचार सदैव सम्मुख रखनी चाहिए और इसी के अनुसार हर


क्षण का सदुपयोग करना चाहिए । हर पल को जीना चाहिए ।


सीख --- जिंदगी में हर क्षण का आनंद उठाते हुए सकारात्मक सोच के साथ जीना ही जीवन है ।


 

इसे भी पढ़िए -----


"भिक्षुक" की एक प्रेरणादायक कहानी

Hindi Suvichar Sangrah

समाजिक शायरी

 

Comments

Post a Comment