स्वाधीनता का समारोह स्वतंत्रता दिवस
celebration of Independence Day ----
Independence Day poem
स्वाधीनता का समारोह
दिवस पन्द्रह अगस्त
लहराए तिरंगा, रहे अमर
शौर्य, समर्पण ने था
किया राजतिलक
स्वाभिमान से मस्तक ऊंचा,
है हर्षित गर्वित पल
आओ भारत माता का
हम करें अभिनंदन
जननी जन्मभूमि हमारी सर्वप्रथम
शहीदों के बलिदान का हो स्मरण
है आजादी अनमोल, करबद्ध आलिंगन
विकास पायदान और मौलिक अधिकार प्रथम
आजादी देश को सम्मान, हार्दिक वंदन
भारत के नागरिक हम करते प्रण
न्योछावर सर्वस्व अक्षुन्न देश,एक हम |
( डॉ पुरवा अग्रवाल )
इसे भी पढ़िए -----
देश है क्या और देश भक्ति है क्या ?
15 शानदार सुविचार हिंदी में
Father Daughter Story In Hindi
Comments
Post a Comment