खुबसूरत सुविचार इन हिंदी
.
हिंदी खुबसूरत सुविचार -----
खुबसूरत सुविचार
कोई वस्तु अपने आप ने अच्छी या बुरी नहीं होती
विचार उसे अच्छे या बुरे बनाते हैं।
याद रखें प्रथा व परंपरा विधाता नहीं बनता है
इसे मनुष्य बनता है और वो चाहे तो इसे तोड़ सकता है।
दुख तो जीवन में उसी प्रकार रहता है जिस प्रकार
सूरज में किरण और चंद्रमा के साथ चांदनी रहती है।
दुख और जीवन एक ही बंधन के दो नाम होते है,
जब तक शरीर में प्राण रहते हैं तब तक जीवन में दुख रहे हैं
दुख से छुटकारा उसी समय मिलता है
जब स्वयं जीवन से छुटकारा मिल जाए।
इम्तिहान होगा हर मोड़ पर,
हार कर मत बैठ जाना किसी मोड़ पर,
तकदीर बदल जाएगी अगले मोड़ पर,
प्रतीक्षा करो आपकी ही गूंज होगी मोड़ मोड़ पर।
मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
अपनी आंखों में एक सपना बसाओ और उस सपने को पूरा करने में जी जान लगाओ।
सुविचार इन हिंदी कोट्स
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।
ना हराना है किसी को, ना जीतना है किसी से,
बस हराना है मजबूरियों को और जीतना है खुद से,
जब खुद से जीत जायेंगे तो दुनिया हार जाएगी।
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो
यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
फोकस ऐसा रखो कि आपके और आपके सपनो के बीच में कोई ना आ सके।
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी,
जज्बा है परिवर्तन का जिंदगी में इसलिए सफर है जारी।
khubsurat-suvichar
हुनर होगी तो दुनिया खुद कदर करेगी एडियाँ उठाने से किरदार ऊँचे नहीं होते।
महाराज व नाविक की कहानी
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह,
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकता है पर सीढ़ियां नहीं।
खुशियों के लिए क्यों किसी का इंतज़ार,हम ही तो हैं अपने जीवन के शिल्पकार,
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं।
गलती पीठ की तरह होती है औरो को दिखाती है पर अपने को नही।
शानदार संकलन के लिए साधुवाद
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete[…] खुबसूरत सुविचार इन हिंदी […]
ReplyDeleteNice Collection of beautiful quotes
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन विचार
ReplyDelete