ग्रेट सुविचार इन हिंदी

Great suvichar in hindi -----


great suvichar


खराब रवैया खराब ऑयल की तरह होती है जितनी देर आप इसे अपने


मशीन में चलाते रहेंगे उतना ही नुकसान आपके इंजन को करता रहेगा |


 

great suvichar

 

 

कामयाब होने के लिए कई बार हमारे पास जो है उसी से आगाज  करनी होती हैं ,


भले ही इन्तीजाम  पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से तो अच्छा है।


 

great suvichar

 

हर किसी का अपना अलग वजूद होता है,


सूरज के सामने दीपक कुछ नहीं होता लेकिन


फिर दीपक अंधकार को मिटाने की क्षमता रखता है।


 



समाजिक शायरी हिंदी में

आईने में देखो और जो दिखे उसी से तुम्हारा मुकाबला है ना कि किसी बाहरी से,


जो खुद से जीत गया है वही सच्ची विजेता होता है।


 

great suvichar

 

मैं किसी से बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है,


मैं किसी का बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता हैं |


 

great suvichar

 

 

वक्त कहता है मैं फिर न आऊंगा,


क्या पता मैं तुझे हसाऊंगा या रूलाऊँगा


जीना है तो इस पल को ही जी ले,


क्योंकि इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा |


 

 

ना हराना  है किसी को ना जीतना है  किसी से,


बस हराना है मजबूरियों को और जीतना है खुद से,


जब खुद से जीत जाएंगे दुनिया  हार जाएगी।


 

great suvichar

 

ग्रेट सुविचार great suvichar इन हिंदी ----


great suvichar


जो सफ़र की शुरुआत करते है, वो मंज़िल को पार करते है,


एक बार चलने का होंसला तो रख मुसाफिरों का रास्ते भी इंतज़ार करते है।


 



 

थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रहा,


किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है।


 

great suvichar

 

मंजिल को कह दो अभी पहुँचा नही हूँ मैं,


सस्ते में हूं थका नहीं हूँ मैं, थोड़ी देर जरूर हो रही है


पर अभी हार कर रुका नहीं हूं मैं।


 

great suvichar

 

बाहरी दुनिया से लड़ना बंद करो और अपने अंदर जो एक अहंकारी मन बैठा है


उससे लड़ना शुरू करो जो तुम्हें सफलता की राह पर जाने से रोकता है।


 



Most High Performance Thoughts

 

परिस्थिति कुछ भी हो डटकर सामना करो,


सही समय आने पर खट्टी कैरी भी बदलकर मीठा आम बन जाता है।


 

great suvichar

 

हालातो से टकराने का जज्बा रखो,


मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो,


अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान


तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।


 

great suvichar

 
इसे भी पढ़िए -----

kahaniya

suvichar jo kam aaye

motivational shayari

खुबसूरत सुविचार इन हिंदी

 

Comments