महापुरुषों के सफल विचार
सफल विचार महापुरुषों के ------ सफल विचार यदि जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न हो तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है। इसलिए डरे नहीं सामना करें। सुभाष चन्द्र बोस हमारी अधिकतर बाधाएं पिघल जायेगी उनके सामने दुबकने के बजाय हम उनसे निडरतापूर्वक निपटने का मन बनाएं। ओरिसन स्वेट मार्डेन अधिकांश सफल व्यक्ति जिन्हें मैं जानता हूं वे ऐसे व्यक्ति हैं जो बोलते कम और सुनते ज्यादा है। बर्नार्ड एम, बारूच प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह याद रखना बेहतर होगा कि सभी सफल व्यवसाय नैतिकता और ईमानदारी की नींव पर आधारित होते हैं। हेनरी वार्ड बीचर ईर्ष्या का प्रभाव छोटी सी कहानी मानवता की दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम आपकी स्वयं की चिंताओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा। स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी असफलता से सफलता का सृजन होता है। क्योंकि सफलता के लिए निराशा और असफलता, दो निश्चित आधार स्तम्भ है। डेल कार्नेगी मुश्किल एक ऐसी चीज है जो तब तक दिखती है जब तक कि हमारा ध्यान अपने लक्ष्य पर नहीं होता है। हेनरी फोर्ड जब तक जीना, तब तक सीखना है क्योंकि अनुभव ही इस दुनिया में सबसे