आदत प्रेरणादायक छोटी सी कहानी

आदत छोटी सी कहानी ----


आदत स्टोरी हिंदी


एक गाँव में एक बहुत अमीर आदमी रहता था |


उसका एक बेटा था जो ज्यादा उम्र का नहीं था


और बुरी आदत को ग्रहण कर रहा था | वह जब भी


नशे की आदत

अपने बेटे को बुरी आदत छोड़ने को कहता था तो


उसके जवाब में एक ही बात निकलती


"अभी मै थोडा छोटा हूँ |" वह कभी भी


आदत छोड़ने का प्रयास ही नहीं करता  था


उन्ही दिनों एक महात्मा गाँव में पधारे हुए थे |


महात्मा आदत

अमीर आदमी उसे महात्मा के पास ले गया


और अपनी पीड़ा सुनाई | महात्मा ने उसे एक


बगीचे में ले गया और पूछा  क्या तुम इस पौधे


को उखाड सकते हो ? बेटे ने आसानी से पौधे को उखाड़  दिया |


कुछ देर बाद महात्मा ने एक गुडहल के पेड़ की तरफ


इशारा करते हुए कहा इसे उखाड सकते हो ?




 

बेटा जोर -जोर से पेड़ को खीचने लगा | पेड़ तो हिल भी नहीं रहा था |


बेटा बोला 'इसे उखाड़ना असम्भव है'|


महात्मा बोला, 'बेटा ऐसा  ही कुछ बुरी


आदतों के साथ होता है'| जब वे नए होते है तो उस


नई आदत को छोड़ना आसान होता है, लेकिन जैसे जैसे


वे पुरानी होती जाती है उन्हें छोड़ना मुस्किल होता जाता है


और जीवन में अंधेरापन धीरे-धीरे प्रवेश कर जाता है |


 

तो दोस्तों ये स्टोरी कैसा  लगा हमें नीचे कमेंट कर बताये |


अगर आपके परिवार में कोई बुरी आदत की ओर जा रहे हैं तो उसे समय रहते रोक लीजिये अन्यथा कण्ट्रोल करना मुस्किल हो सकता है | 




इसे भी पढिये ----

धनवान विलासी व्यक्ति की कहानी

ईर्ष्या का प्रभाव छोटी सी कहानी

देश है क्या और देश भक्ति है क्या ?


 शिक्षाप्रद सुविचार इन हिंदी

 

Comments

Post a Comment