30 Life quotes in hindi
Life quotes
"लोग कीचड़ से बचकर चलते हैं
कि कहीं कपड़े ख़राब ना हो जायें..
कीचड़ को घमण्ड हो जाता है कि लोग उससे डरते हैं"
"बुरी खबर ये है कि समय उड़ता है,
अच्छी खबर ये है कि आप इसके पायलट हैं |
हार की परवाह करता, तो मैं जीतना छोड़ देता।
लेकिन जीत मेरी ज़िद है और ज़िद का मैं पैदाइशी बादशाह हूँ।
किसान
हिंदी सुविचार सक्सेस के लिए
"उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती,
जल्दबाज़ी में हम ही उसे छोड़ देते हैं"
"जब तक हम एक दूसरे की मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नहीं गिरेगा
चाहे व्यापार हो, परिवार हो या फिर समाज"
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की
नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है |
15 Super Motivational Quotes In Hindi
Life quotes
कुछ रिश्ते भगवान ख़राब करते हैं,
ताकि हमारी जिंदगी ख़राब ना हो !
प्यार ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है
जनाब वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता |
"समझदार एक मैं हूँ, बाक़ी सब नादान,
बस इसी भ्रम में रहता है हर इंसान..,
कैसे हो पाएगी अच्छे की पहचान,
दोनों ही नक़ली हुए आंसू और मुस्कान"
बनना है तो गरीब का बन..
अमीरों को तेरी जरूरत नहीं है।
समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं होती हैं जितना हम इन्हें मान लेते हैं
कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ही ना होने दी हो |
15 Anmol vachan hindi
"घमंड किसी का भी नहीं रहता,
टूटने से पहले गुल्लक को भी
यही लगता है, कि सारे पैसे उसी के हैं |
इन्सान समझदार तब नहीं होता जब बड़ी बड़ी बाते करने लगे
बल्कि समझदार तब होता है जब छोटी छोटी बाते समझने लगे |
देश में हाँथ थामने वाले चाहिये,
हाथ जोड़ने वाले बहुत है |
इज्जत तो सबको चाहिए लेकिन लोग वापस देना भुल जाते है
मोह में हम बुराइयाँ नहीं देख पाते हैं और घृणा में हम अच्छाइंया नहीं देख पाते |
लाइफ कोट्स इन हिंदी ----
दुसरे की जरुरत आपकी परीक्षा होती है, फ़ैल या पास अपनी नियत की कलम लिखती है |
15 Motivational thoughts images |
जिंदगी में सारा झगडा ही ख्वाशियों का है, ना किसी को कम चाहिए और न किसी को गम चाहिए |
Life quotes जीवें के बारे में ---
किसी भी इन्सान की इच्चासक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती हैं |
जब तक हम एक दुसरे की मदत करते रहेंगे तब तक कोई भी नहीं गिरेगा, चाहे व्यापर हो, परिवार हो या फिर समाज |
काश इन्सान भी नोटों की तरह होते रौशनी की तरफ करके देख लेते असली है या नकली |
बहुत सौदे होते हैं संसार में , पर सुख बेचने वाले और दुःख खरीदने वाले नहीं मिलते हैं
Life quotes
इन्सान जन्म के दो वर्ष बाद बोलना सिख जाता है लेकिन बोलना क्या है ये सिखने में पूरा जन्म लग जाता हैं |
हारे हुए की सलाह जीते हुए की तजुर्बा और खुद का दिमाग आपकी सपफलता का राज |
Father Daughter Story In Hindi |
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता |
ना ऊँच नीच में रहूँ ना जात पात में रहूँ तू मेरे दिल में रहे प्रभु, और मै औकात में रहूँ |
रोटी पर घी और नाम के साथ जी लगाने से स्वाद और इज्जत दोनों बाद जाता हैं |
भूल जाना मेरे दोस्त कोई हाथ थामने आयेंगे मुसीबत में मुस्कुराते रहोगे अगर तो भेद लेने आयेंगे
आप भला करो, मर्जी जितना व्यंग ही है उपहार मिलेगा सामने मनभावन व्यवहार होगा पीठ पीछे व्यंग का बौछार होगा
याद रखना मेरे दोस्त हां हां ये वही हैं जिन्हें तुम अपना कहते हो हां हां ये वही हैं जो ओड़े है सुन्दर अपनेपन का चोला
मेरे दोस्त ये गलती नहीं तेरे अपनो की ज़रा तुम ये भी तो याद रखो वो भी तो है हिस्सा इसी मतलबी दुनिया की
(:~ यशराज ~:)
इसे भी पढिये ---
famous motivational quotes |
मुखौटे ही मुखौटे हर जगह छुपा लिए ये चेहरे हैं |
15 मोटिवेशनल सुविचार |
Comments
Post a Comment