ग्रेट सुविचार इन हिंदी
Great suvichar in hindi ----- great suvichar खराब रवैया खराब ऑयल की तरह होती है जितनी देर आप इसे अपने मशीन में चलाते रहेंगे उतना ही नुकसान आपके इंजन को करता रहेगा | कामयाब होने के लिए कई बार हमारे पास जो है उसी से आगाज करनी होती हैं , भले ही इन्तीजाम पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से तो अच्छा है। हर किसी का अपना अलग वजूद होता है, सूरज के सामने दीपक कुछ नहीं होता लेकिन फिर दीपक अंधकार को मिटाने की क्षमता रखता है। समाजिक शायरी हिंदी में आईने में देखो और जो दिखे उसी से तुम्हारा मुकाबला है ना कि किसी बाहरी से, जो खुद से जीत गया है वही सच्ची विजेता होता है। मैं किसी से बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है, मैं किसी का बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता हैं | वक्त कहता है मैं फिर न आऊंगा, क्या पता मैं तुझे हसाऊंगा या रूलाऊँगा जीना है तो इस पल को ही जी ले, क्योंकि इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा | ना हराना है किसी को ना जीतना है किसी से, बस हराना है मजबूरियों को और जीतना है खुद से, जब खुद से जीत जाएंगे दुनिया हार जाएगी। ग्रेट सुविचार great suvichar इन हिंदी ----